दिल की चाहत


दिल की चाहत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो
मेरी ज़रूरत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो
तुमने तो मुझे कबका
भुला दिया
मेरी आदत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो
तुमने न जाना कितना
तुमको प्यार किया
मेरी इबादत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो
बेखबर बनते हो
खबर हो के भी
मेरी किस्मत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

Comments

Popular posts from this blog

Messages stuck in drafts: Exchange 2013 issue

Share Point 2013 event id: 5059 and source: WAS