Posts

Showing posts from May, 2017

दिल की चाहत

दिल की चाहत कल भी तुम थे आज भी तुम हो मेरी ज़रूरत कल भी तुम थे आज भी तुम हो तुमने तो मुझे कबका भुला दिया मेरी आदत कल भी तुम थे आज भी तुम हो तुमने न जाना कितना तुमको प्यार किया मेरी इबादत कल भी तुम थे आज भी तुम हो बेखबर बनते हो खबर हो के भी मेरी किस्मत कल भी तुम थे आज भी तुम हो